मेरठ, अक्टूबर 14 -- त्योहार पर जाम लगे तो ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम का नंबर 9454404000 मिलाएं। इस नंबर पर कॉल करने के बाद तुरंत ही मौके पर ट्रैफिक पुलिस की टीम पहुंचेगी और जाम खुलवाएगी। हालांकि इस तरह की नौबत नहीं आए, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। त्योहार पर बाजार और शहर की सड़कों पर जाम वाले प्वाइंट चिह्नित किए जा रहे हैं। इसके अलावा बाजारों में चार पहिया वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। बाजारों में प्रमुख प्वाइंट पर भी ट्रैफिक पुलिस की ट्रेमो बाइक खड़ी कराई जाएगी। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि त्योहार को लेकर टीम को अलर्ट किया गया है। 16 अक्टूबर से प्रमुख बाजारों में चौपहिया वाहनों को बंद कर दिया जाएगा। बाजारों के दोनों ओर रास्तों को ब्लॉक किया जाएगा। ई-रिक्शा और कारों को रोका जाएगा। बा...