पूर्णिया, जुलाई 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर एक बार फिर से प्रशासन ने चौराहे एवं सड़क किनारे खड़े वाहनों का चालान काटना शुरू किया है। अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम के निर्देश पर मुख्य चौराहे से धमदाहा थाना, सेंट्रल बैंक के साथ-साथ बनमनखी सड़क पर भी यत्र-तत्र पार्क किए गए दो पहिया एवं चार पहिया वाहन की तस्वीर लेकर ऑनलाइन चालान काटा गया है। ऐसे वाहन चालकों को हिदायत भी दी गयी है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि तीन दर्जन के करीब वाहनों की जांच की गई है तो नियम का उल्लंघन करने वाले अधिकतर का चालान भी काटा गया है। वाहनों से 15000 जुर्माना काटा गया है। बताते चलें कि वह बाजार में नासूर बन चुकी जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन ने तीन दिनों तक ध्वनि ...