भागलपुर, नवम्बर 19 -- सुल्तानगंज में नियमित जाम लगना कोई नई बात नहीं है। निरंतर एवं नियमित जाम लगना यहां की नियती बन गई है। मंगलवार को मुख्य चौक पर रूक-रूक कर लगने वाले जाम से शहर के हर सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लगती रही। इस दौरान पैदल चलने वाले आमलोग सहित गंगा स्नान करने जाने वाले श्रद्धालु जाम से परेशान होते रहे। सड़क किनारे खोले गए दुकान से सड़क को संकीर्ण करना जाम का कारण बताया जा रहा है। लोगों ने मुख्य चौक पर स्थायी ट्रैफिक पुलिस दिए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...