भागलपुर, जून 29 -- सुल्तानगंज बाजार के मुख्य चौक सहित विभिन्न स्थानों पर शनिवार को रूक-रूक कर जाम लगता रहा। जाम लगने से धूप में लोग परेशान होते रहे। स्वयं और पुलिस के प्रयास से जाम छूटता रहा। बताया गया कि अपर रोड में नाला निर्माण के कार्य के दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है। फलस्वरुप वाहनों की भीड़ गंगा घाट की ओर से आने वाली, स्टेशन से गंगा घाट की ओर जाने वाली और थाना रोड से जाने वाली वाहनों की भीड़ लग जाती है। थाना चौक से दिलगौरी मोड़ पर नवनिर्मित एनएच सड़क पर सड़क के किनारे सब्जी, मछली इत्यादि की दुकानें सज जाने से भी इन स्थलों पर सड़क संकीर्ण हो जाने से जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सीओ रवि कुमार ने बताया की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई मंगलवार को की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...