नोएडा, दिसम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में शुक्रवार शाम को कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई। सड़कों पर वाहनों के भारी दबाव के कारण स्थिति खराब रही। सेक्टर 62 से सेक्टर 59 की ओर जाने वाले रास्ते पर एक एंबुलेंस करीब 15 मिनट तक जाम में फंसी रही। सेक्टर 70 भगवती गार्डेन, सेक्टर 61 एलिवेडेट रोड से सेक्टर 71 कैलाश अस्पताल मार्ग, सेक्टर 62 से सेक्टर 59 की ओर जाने वाले रास्ते आदि पर जाम की स्थिति बनी रही। इस रास्ते पर एक एंबुलेंस लगभग 15 मिनट तक जाम में फंसे रही। एबुलेंस चालक सायरन बजाता जैसे तैसे निकल पाया। डीसीपी यातायात डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने कहा कि शाम को सड़कों पर वाहनों की अधिक संख्या के चलते यातायात का दबाव था। जाम की सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई थी। यातायात पुलिसकर्मी सभी स्थानों पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...