फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 22 -- शमसाबाद। शहर में अतिक्रमण के चलते हर रोज जाम लग रहा है। इससे लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को पंजाब चौराहा और थाना चौराहा के बीच जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन भी इसमें फंस गये। ऐसे में लोगों को निकलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजार में जब जाम बढ़ा तो ऐसे में थाना पुलिस दौड़ी ओर जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है जिससे कि आवागमन में अभी जो दिक्कतें हैं उससे छुटकारा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...