दुमका, सितम्बर 3 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। जाम के वजह से एम्बुलेंस वाहन के समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंचने के वजह से एम्बुलेंस वाहन में ही एक मरीज की जान चली गई। घटना काठीकुंड थाना क्षेत्र के जामनी गांव के पास सोमवार की रात नौ बजे की है। जानकारी के मुताबिक गोपीकांदर थाना क्षेत्र के छतरचूआ गांव निवासी 58 वर्षीय मोतीलाल मरांडी का मृत्यु एम्बुलेंस वाहन में दुमका ले जाने के दौरान हुई है। मृतक मोतीलाल मरांडी सोमवार को दोपहर अपने खेत देखने गया था। वापस घर आने के दौरान अचानक तबियत खराब हो गई। इस बीच काफी देर तक धूप में पड़ा हुआ था। काफी समय बाद ग्रामीणों ने उसे देखा तो परिजन को खबर की। आनन फानन में परिजनों ने वाहन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीकांदर ले गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु दुमका रेफर कर दिया गया। जिसके बाद ...