लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- एलआरपी पर सोमवार की सुबह जाम में फंसी एक एंबुलेंस को देखकर सदर विधायक योगेश वर्मा भड़क गए। उन्होंने न सिर्फ जाम लगाने वाले वाहन चालकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, बल्कि चौकी इंचार्ज को भी फटकारा। पुलिस ने मौके पर खड़े प्राइवेट वाहनों का चालान कर दिया और जाम खुलवाई। शहर की एलआरपी चौकी के ठीक सामने सड़क पर निजी बस, मैजिक और ऑटो खड़े होते हैं। एलआरपी पुलिस कभी भी इनको हटाने की कोशिश नहीं करती। आरोप तो यहां तक लगते हैं कि यह डग्गामार वाहन पुलिस की मिली भगत से संचालित होते हैं। जिससे यहां हर रोज जाम लगती है। सोमवार की सुबह भी एलआरपी पर जाम लगा हुआ था। जाम लगने का कारण रोडवेज और प्राइवेट बसे थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जाम के दौरान अचानक एक एंबुलेंस भी फंस गई। एंबुलेंस चालक ने कई बार निकलने की कोशिश की लेकिन वह नहीं नि...