भागलपुर, अप्रैल 21 -- अपर रोड में वाहनों की आवाजाही बंद कर दिए जाने से छोटी-बड़ी वाहनों की‌ आवाजाही इन दिनों बाईपास के रास्ते स्टेशन रोड से हो रही है। टोटो और बड़े वाहनों को लेकर नियमित लगने वाले जाम में रविवार को सड़क मार्ग से भागलपुर जा रहे केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का वाहन भी कुछ देर के लिए फंस गया। स्थानीय थाना पुलिस की कड़ी मशक्कत से जाम लगे वाहनों को सुव्यवस्थित किए जाने के बाद मंत्री का वाहन गंतव्य के लिए प्रस्थान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...