पीलीभीत, दिसम्बर 3 -- पूरनपुर। फुटपाथ पर सजी दुकानों को लेकर लोगों को जाम से जूझना पडा। स्टेशन रोड पर वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थितियां बन गई। कई घंटा तक कोतवाली के सामने और स्टेट बैंक के पास जाम की स्थित बनी रही। लोग आगे निकल जाने की होड में देखे गए। दो से तीन घंटा तक जाम से लोग परेशान दिखाई दिए। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ। पूर्व में भी कई बार ऐसा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...