बुलंदशहर, जुलाई 2 -- मंगलवार को जाम में एम्बुलेंस फसने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो गढ़ बुलंदशहर स्टेट हाइवे स्थित नवीन मंडी का बताया जा रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार को एम्बुलेंस का जाम में फंसने का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन नवीन मंडी पर लगने वाले जाम को लेकर अलर्ट हो गया। पुलिस प्रशासन द्वारा नवीन मंडी पर लगने वाले जाम को खुलवाया गया। आम के सीजन में नवीन मंडी पर आम बेचने वालों की भीड़ जुट जाती है। जिसके कारण स्टेट हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एम्बुलेंस का वायरल वीडियो भी नवीन मंडी पर लगने वाले जाम का बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...