बहराइच, अगस्त 19 -- फालोअप: दरोगा व पुलिस कर्मियों की अभद्रता के विरोध में लगा था जाम पयागपुर विधायक भी मौके पर थे पहुंचे, चौकी इंचार्ज हुआ था लाइन हाजिर बहराइच, संवाददाता। पयागपुर थाना क्षेत्र में सड़क जाम करने को लेकर पुलिस ने चार नामजद समेत 50 पर मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में दरोगा व सिपाहियों पर युवक की बेवजह पिटाई का आरोप था। विधायक की शिकायत पर एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था। अब इस मामले में दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पयागपुर थाने में तैनात दरोगा संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर शुक्रवार को लगाए गए जाम को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें बिलरवा निवासी इस्लाम, कमलेश यादव, अरूण कुमार शुक्ला मोदी, जय प्रकाश नामजद व 40- 50 अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि नियमित वाहन चेकिंग में इस्लाम ...