सहरसा, जनवरी 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कांठो में नाला जाम की समस्या को लेकर लोगों के प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन एवं अंचलाधिकारी शुभम वर्मा ने संयुक्त रूप से स्थल पर पहुंचकर नाला जाम की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने समस्या का जायजा लिया और संबंधित विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। इस संबंध में एसडीओ आलोक राय ने कहा कि नाला जाम की समस्या को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही नाले की उड़ाही का कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि जलजमाव से ग्रामीणों को राहत मिल सके। मालूम हो कि काठो पंचायत के वार्ड संख्या 15 एवं 16 अंतर्गत गांव का मुख्य नाला पूरी तरह जाम हो जाने से जलनिकासी बाधित है, जिससे गंदा पानी मुख्य सड़क पर फैल रहा है। लग...