गंगापार, फरवरी 12 -- बुधवार को महाकुम्भ 2025 के पूर्णिमा स्नान पर बारा क्षेत्र में जाम नहीं लगा। इससे लोगों ने राहत महसूस किया है। महाकुम्भ के कारण लगभग एक माह से क्षेत्र के लोग जाम से जूझ रहे थे। अनुमान लगाया गया था कि पुर्णिमा पर भी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था चरमरा जाएगी और जाम कि समस्या से जूझना पड़ेगा किंतु स्थिति बिल्कुल विपरीत रही। सामान्य दिनों की तरह आवागमन जारी रहा। ट्रकों को छोड़ कर सभी वाहन रीवा और बांदा हाईवे पर चलते रहे। रीवा हाईवे पर चाकघाट सीमा पर एसडीओपी त्योंथर उदित नारायण मिश्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इसी प्रकार बांदा हाईवे पर शंकरगढ़ एसओ ओम प्रकाश और तहसील प्रशासन मुस्तैद रहे। सूत्रों के अनुसार एमपी में रीवा और मनगवां से वाहनों को डाइवर्ट कर दिया जाता रहा। इससे जाम की स्थिति नहीं बनी। इस संबंध में एसओ शंकरगढ़ ओमप्रक...