हल्द्वानी, फरवरी 24 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में सोमवार को कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। बाजार में आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण जम लगा। सिंधी चौराहा, पटेल चौक, नैनीताल रोड में यातायात जाम से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बमुश्किल जाम पर काबू पाया। टीआई एसएस बिष्ट ने बताया कि पुलिस के साथ सीपीयू भी ट्रैफिक जाम खुलवाने में मदद कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...