चतरा, जुलाई 15 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले के एसपी सुमित अग्रवाल सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला व्यावसायिक संघ के साथ एक बैठक की । बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर संघ के द्वारा सुझाव दिए गये। संघ ने शहर में जाम की स्थिति पर चिंता जताते हुए इसका निदान निकालने की बात कही। जिसपर कहा गया कि शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए आवागमन को वनवे किया गया है, यह कार्यवाही तत्कालीन है जिसमें गया की ओर से आने वाली गाड़ियां गर्ल हाई स्कूल से घूमते हुए पुराना पेट्रोल पंप तरफ जाएगी। वहीं पुराना पेट्रोल पंप से जाने वाली गाड़िया सीधे केशरी चौक निकलेगी। सभी ऑटो चालक को दिशा निर्देश दिया गया है कि चौंक चौराहों पर अपने ऑटो को खड़ा नहीं करेंगे। जो बस स्टैंड से निकलती है वह शहर में खड़ी होकर जाम नहीं करेगी, बल्कि निर्धारित स्थल से ही यात्री को उठाएंगे। मुख्य स...