शाहजहांपुर, मई 22 -- विधायक चेतराम ने राजीव चौक पुवायां पर रोजाना लगने वाली जाम की समस्या का निस्तारण कराने के लिए डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का स्थलीय निरीक्षण कराया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। डीएम ने जाम लगने के कारणों के बारे में अधिकारियों और स्थानीय लोगों से विस्तार से चर्चा की। राजीव चौक पर लंबे समय से जाम की समस्या बनी हुई है, खासकर स्कूलों की छुट्टी के बाद घंटों जाम लगने से जनजीवन प्रभावित होता था। इसके कारण कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जिनमें जनहानि भी शामिल है। डीएम ने इस समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर दिनेश अवस्थी, मुनीष मिश्रा, अखिलेश अग्निहोत्री, राजीव सिंह, पुनीत शर्मा, कपिल गुप्ता और ओमेंद्र चौधरी सहित कई नागरिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...