सीतामढ़ी, जनवरी 25 -- सीतामढ़ी। शहर की रफ्तार इन दिनों जाम के आगे बेबस नजर आ रही है। स्टेशन रोड से मेहसौल चौक, डुमरा रोड, कॉलेज रोड, पुराना बस स्टैंड, गुदरी रोड, अस्पताल रोड, भावदेपुर और रेलवे गुमटी के आसपास प्रतिदिन छोटे-बड़े जाम लग रहे हैं। कई जगहों पर 500 से 1000 मीटर तक वाहनों की कतार लग जाती है। स्थिति यह है कि कुछ मार्गों पर 100 से 200 मीटर की दूरी तय करने में भी आधा घंटा से लेकर एक घंटे तक का समय लग जा रहा है। जाम के कारण शहर में आवागमन प्रभावित है और आम लोगों का समय, ईंधन व कामकाज तीनों पर सीधा असर पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्टेशन रोड और मेहसौल चौक के बीच देखने को मिल रही है। स्टेशन रोड के स्थानीय विकास कुमार, संजय भारतीय, गौतम कुमार और रंजीत सिंघानिया आदि ने बताया कि सड़क पहले से संकरी है, ऊपर से फुटपाथियों और अवैध कब्जों ने ...