भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर। जाम के झाम के लोग परेशान हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद भी शहरी क्षेत्रों में जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति नहीं मिल पा रही है। जाम की समस्या दिनों दिन शहरी क्षेत्र में गंभीर होता जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी सही तरीके से नहीं रहने के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक जाम की समस्या बनी रहती है। दीपावली और विधानसभा चुनाव के कारण इन दिनों बाजार में काफी चहल-पहल दिख रही है। सड़क पर ही सामान दुकानदारों के द्वारा रखे जाने के कारण भी जाम लग रहा है। गुरुवार को भी खलीफाबाग चौक, शहीद भगत सिंह चौक, तातारपुर चौक और कोयला डिपो चौक पर कई बार भीषण जाम लगा रहा। ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि जाम नहीं लगे इसको लेकर काम किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...