औरैया, अक्टूबर 31 -- औरैया, संवाददाता। शहर की कई प्रमुख सड़कों पर व्यापारियों और ठेले वालों द्वारा फैलाये गये सामान व अतिक्रमण के कारण यातायात जाम और रोज़मर्रा की मुसीबतें बढ़ गयी हैं। विशेषकर संकट मोचन मंदिर वाली सड़क, फूलगञ्ज बाजार, होमगञ्ज मार्ग, जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने, जेसीज व सुभाष चौराहे पर दुकानदारों-ठेली वालों ने नाले के ऊपर सीढ़ियं बनाकर सामान रख लिया है और सड़कों पर पेटियां, स्टॉल व बाइकें खड़ी कर दी हैं, जिससे पैदल आम जनता, मरीज व अस्पताल आने वाले लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। निवासियों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले नगरपालिका ने व्यापारियों को निर्देश दिए थे कि वे अपना सामान नाले के बाद रखें और नाले/फुटपाथ पर कब्जा न करें, पर आदेश केवल कागज़ों में ही संचित रह गया। दुकानदार और ठेले वाले खुलेआम सड़क के हिस्से पर स्ट...