हापुड़, नवम्बर 29 -- नगर के लोगों को जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रही है। बढ़ते वाहनों के दवाब से लोगों को प्रतिदिन बाजारों में जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण दस मिनट का सफर एक घंटे में जाकर पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि परतापुर रेलवे फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य के चलते उस समय नगर पालिका ने बाजारों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की थी, लेकिन कार्रवाई के दो घंटे के बाद ही फिर से सड़कों पर अतिक्रमण हो जाता है। सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण मार्ग संकरा हो जाता है। जिससे आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। शुक्रवार को दिनभर गांधी बाजार में जाम की स्थिति बनी रही, लेकिन स्थानीय पुलिस बाजार में नहीं पहुंची। अतुल शर्मा, हरीश कुमार, आशीष ...