मैनपुरी, नवम्बर 12 -- नगर के प्रमुख यादव नगर चौराहे पर बुधवार को करीब एक घंटे तक लगा भीषण जाम स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बना रहा। जाम के कारण स्कूली बसों में लौट रहे बच्चों को काफी देर तक फंसे रहना पड़ा। वहीं कारोबारियों को भी अपने कार्य प्रभावित होने की शिकायतें रही। यादव नगर चौराहे पर प्रतिदिन जाम लगना आम हो चुका है। सुबह और दोपहर के समय आवागमन बढ़ने के साथ स्थिति और गंभीर हो जाती है। बुधवार को भी चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीर घंटों तक परेशान रहे। स्कूली बच्चों को गर्मी और भीड़ में खड़े होकर कठिनाई झेलनी पड़ी। व्यवसायी रामशंकर पाल, विमल दुबे, सतेंद्र सिंह और अनुज यादव सहित कई व्यापारियों ने बताया कि चौराहे पर जाम की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते समस्या ...