बलिया, अगस्त 26 -- बलिया। शहर में सोमवार की सुबह से ही जाम का झाम में पूरे दिन लोग कराहते रहे। इसके कारण आमजन के साथ ही स्कूली बसों के फंसे होने से छोटे बच्चों को बेहद परेशानी होती दिखी। सबसे अधिक परेशानी कचहरी, अस्पताल तथा सरकारी व निजी कार्यालय को जाने वालों होती दिखी। जाम के झाम में फंसे लोग तेज धूप में कराहते रहे। रविवार की बंदी के बाद आज जब स्कूल और कार्यालय खुले तो पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया। शहर के कुंवर सिंह चौराहा से चित्तू पांडेय चौराहा और यहां से मालगोदाम रोड पर लम्बा जाम लगा रहा। बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर क्रासिंग बंद होने के बाद वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। यातायात पुलिस का झाम हटाने में असफल होती दिखी। कचहरी से ओवर ब्रिज और दोनों तफर जाम का झाम इस कदर था कि वाहनों की कौन कहे पैदल गुजरना भी काफी मुश्किल हो रहा था। शहर निव...