हापुड़, नवम्बर 11 -- पिलखुवा। गांधी बाजार में अतिक्रमण और भारी वाहनों के कारण जाम के झाम से लोगों को परेशान होना पड़ा। मंगलवार को भी जाम में फंसकर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने समस्या का समाधान कराने की जिम्मेदारों से मांग की है। मंगलवार सुबह से ही वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण जाम लग गया। जाम में फंसे लोग इसी प्रयास में थे कि किसी तरह जाम से निकलकर अपने अपने गंतव्य पर पहुंच सके। दुकानदारों का कहना है कि जाम के कारण सबसे ज्यादा समस्या इस रोड के दुकानदारों को झेलनी पड़ रही है। ग्राहकों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। कई ग्राहक तो जाम में फंसने के डर से अन्य दुकानों से सामान खरीद लेते हैं। व्यापारियों और लोगों ने पुलिस, नगर व प्रशासन के अधिकारियों से यातायात व्यवस्था बेहतर कराने की मांग की है। नगर पालिका परिषद के अधिशास...