मऊ, अप्रैल 22 -- मऊ। नगर क्षेत्र में जाम के कारण लोगों को सोमवार दोपहर में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालत ये रहा कि नगर क्षेत्र के गाजीपुर तिराहा और रोडवेज के पास वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिसके कारण तीखी धूप में लोग परेशान रहे। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ी। हालांकि, घंटों मशक्कत के बाद ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता से किसी तरह से जाम हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या में वृद्धि होने के कारण लोगों को आए दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे शहर के अतिव्यस्त गाजीपुर तिराहा से लेकर आजमगढ़ मोड़ तक जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भीषण गर्मी के बीच जाम से लोग काफी परेशानहाल दिखे। जाम में फंसे बलिया मोड़ निवासी अजय कुमार भारद्वाज, संजीव...