भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तमाम प्रयास के बाद भी स्टेशन चौक पर प्रतिदिन जाम लग रहा है। गुरुवार को स्टेशन चौक से तातारपुर चौक तक भीषण जाम लगा रहा है। यह जाम दोपहर 12 से 1 बजे तक लगा रहा। जाम का आलम ये था कि कई राहगीरों को घंटों सड़क पर ही चिलचिलाती धूप में खड़ा रहना पड़ा। दोपहर दो बजे के करीब कोयला डिपो चौक पर भी जाम लगा रहा। यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जाम लगने पर तुरंत सिपाही को भेज कर जाम हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...