मैनपुरी, फरवरी 17 -- नगर में बढ़ते अतिक्रमण से जगह-जगह जाम की समस्या पैदा हो गई है। नगरवासी रोजाना घंटो जाम में जूझ रहे है। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। नगरवासियों ने डीएम से शिकायत कर जाम से मुक्ति व अतिक्रमणकारियों से निजात दिलाने की गुहार लगाई। नगर निवासी पूर्व राज्यमंत्री सुभाष चंद्र यादव ने बताया कि किशनी चौराहे से लेकर चूना वाली गली, सब्जी मंडी, सुभाष गेट, नगर पंचायत तिराहा तक आए दिन की जाम की समस्या बनी रहती है। नगरवासी व स्कूली बच्चे 2-2 घंटे जाम में जूझते है। मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस में फंसी रहती है। प्रशासनिक अधिकारी जाम के झाम में फंसने के डर से तहसील मुख्यालय से निकलकर बाईपास होते हुए रवाना होते हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि जाम की समस्या से अधिकारी भी बेवस हैं। नगर के दुकानदार फु...