संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा कस्बे के प्रमुख स्थान अतिक्रमण की भेंट चढ़ गए हैं। इससे बाजार में लगने वाला जाम वर्षों से गम्भीर समस्या बना हुआ है। पुलिस चौकी, इण्टर कालेज चौराहा, सहजनवां तिराहा, अमरडोभा, रसूलाबाद तिराहे पर आए दिन लगते जाम से जूझना लोगों की मजबूरी बन गई है। मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकानें व रेहड़ी लगाना, सड़क पर पार्किंग बना लेना जाम का प्रमुख कारण बन रहा है। दुकानदारों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें सड़क पर भी सामान रखने में कोई डर नहीं है। सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। हालात यह है कि आपालकालीन सेवाएं भी इससे बाधित होती रहती हैं। शनिचरा बाजार में चार पहिया व दो पहिया वाहन लेकर गुजरना तो मुश्किल भरा हो गया है। जाम की हालात आए दिन ऐसी हो जाती है कि पैदल चलन...