भदोही, जनवरी 12 -- भदोही, संवाददाता।शहर में जाम की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। इसके कारण लोगों का प्रतिदिन घंटों सड़कों पर ही बर्बाद हो रहा है। रविवार को अवकाश के बाद भी लिप्पन तिराहे पर जाम नजर आया। इसके लेकर लोगों में रोष है। बता दें कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने इंद्रामिल चौराहा और अहमदगंज गजिया में ओवरब्रिज का निर्माण करवाया गया है। इंद्रामिल चौराहे पर तो अब समस्या नहीं है, लेकिन शहर के मेन रोड गजिया, लिप्पन तिराहा, स्टेशन रोड पर समस्या जस की तस बनी है। इसके लिए शहरवासियों संग प्रशासनिक अफसर भी जिम्मेदार हैं। मेन रोड एवं स्टेशन रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम ने जून माह में ही नापी किया था। लेकिन अभी तक केवल नोटिस देने का काम किया। डीएम के आदेश का अनुपालन कछुआ गति से भी स्लो कराया जा रहा है। इसके क...