शाहजहांपुर, जून 1 -- शाहजहांपुर। रेलवे स्टेशन से रोडवेज बस स्टैंड तक जाम की विकराल समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने अवैध वाहन पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की। आप जिलाध्यक्ष राजीव कुमार यादव ने बताया कि खड़े वाहनों, अवैध पार्किंग और बसों के मनमाने संचालन से जाम बढ़ रहा है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने, महिला थाना तिराहा पर ट्रैफिक लाइट चालू करने और सार्वजनिक परिवहन के नियम कड़ाई से लागू करने की भी अपील की। प्रदर्शन में जेवी सिंह, मो. हारून, वीरेन्द्र प्रताप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...