कटिहार, जुलाई 22 -- सालमारी, एक संवाददाता नारायणपुर चौक से गोरखनाथ धाम मंदिर तक जाम की वजह से लोगों को उठानी पड़ी परेशानी। सावन की दुसरी सोमवारी के मौके पर अत्यधिक भीड़ और टोटो ऑटो की जाम की वजह से यहां घंटों जाम की स्थिति बनी रही। जाम भी ऐसा की लोग चाह कर भी भीड़ से निकल नहीं पा रहे थे। सड़क के दोनों और मनमाने ढंग से टोटो और ऑटो खड़ा कर सड़क को अवरूद्ध कर दिये जाने की वजह से यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसकी वजह से तेज धूप और उमस भरी गर्मी से शिव भक्तों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...