पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भागलपुर और बेगूसराय से आने वाले सभी बस काफी देर से पूर्णिया आने के कारण यत्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खासकर रंगरा चौक से मकनपुर, नवगछिया, जीरोमाइल, विक्रमशिला पुल के पास जाम लगने के कारण वाहनों की आवाजाही काफी लेट हो गई है। नतीजन यात्रियों को बेवजह काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। जाम की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने यात्रा कैंसिल कर अन्य रुट से अधिक दूरी तय करने के बाद जा रहे हैं। भागलपुर जाने के लिए एक मात्र यही रास्ता होने के कारण लोगों को तीन घंटे का सफर तय करने में तीगुना समय लग रहा है। पूर्णिया से रांची, बोकारो, टाटा जाने वाली बस भी इसी रुट से चलती है। इस जगहों पर जाने वाले यात्रियों को यात्रा करने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जाम से निजात के लि...