सीवान, अगस्त 4 -- सीवान। मंडलकारा के बंदी के संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत मामले में शव रखकर सड़क जाम करने वाले करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। भीड़ में शामिल लोगों की पुलिस अब पहचान करने में जुटी है। पहचान कर सभी को गिरफ्तार किया गया जाएगा। नगर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि सड़क जाम करने वाले अज्ञात करीब 20 से 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि स्थानीय मंडल कारा के बंदी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर निवासी बिहारी की शनिवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी थी। इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजन को हुई कि सभी सदर अस्पताल पहुंच गए और देखते ही देखते अस्पताल परिसर में काफी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिए। ग्रामीणों ने शव को सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने सड़क...