लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पीक आवर में सुबह नौ से 11 और शाम पांच से आठ बजे जाम से जूझ रहे शहर में यातायात दौड़ाने के लिए पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने गुरुवार को 42 मोबाइल रेसर को गुरुवार सुबह हरी झंडी दी। पुलिस लाइन से इन्हें शहर के अत्यधिक जाम वाले चौराहों और ब्लैक स्पॉट पर ड्यूटी के लिए रवाना किया गया। यह रेसर बाइक जीपीएस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, स्पीडो मीटर, ब्रीथ एनेलाइजर, मोबाइल से लैस हैं। इंटीग्रेडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से इनकी लाइव मॉनिटरिंग होगी। रिजर्व पुलिस लाइन संगोष्ठी हाल में गुरुवार सुबह पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने रेसर मोबाइल के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस अयुक्त ने बताया कि यह सभी रेसर बाइक अत्याधुन...