नोएडा, सितम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा। शारदा अस्पताल के चिकित्सकों ने एक 20 वर्षीय युवक को नया जीवन दिया है। खिलाड़ी को वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) यानी दिल में छेद था, साथ ही पल्मोनरी आर्टरी प्रेशर बहुत ज्यादा और ट्राइकस्पिड वाल्व खराब हो चुका था। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिल कुमार रुस्तगी की टीम ने छात्र की जटिल सर्जरी की। इसके अलावा संस्थान में विश्व हृदय दिवस के मौके पर हृदय रोग से बचाव के लिए कम्युनिटी वॉकाथॉन का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...