सीवान, अगस्त 5 -- जामो। गोरियाकोठी प्रखंड के जामो बाजार के मांझी बरौली पथ की स्थिति एकदम दयनीय हो गई है। हल्की बारिश के पूरा सड़क जलमग्न हो जाता है। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट पानी लग जाता है। सड़कों के दोनों तरफ नाला बन है लेकिन पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क की पानी कई दिनों तक सड़कों पर जमा रहा है जिससे आमजनों को काफी परेशानी होती है। बाजार में हमेशा जलजमाव की स्थिति होने से आसपास के लोग बाजार आने से कतराते है। सड़क पर पानी जमा रहने से छोटी बड़ी गाड़ी तेजी से गुजरने पानी का छींटा दुकान में चली जाती है। इससे दुकानदार भी परेशान रहते है। पानी हमेशा सड़कों पर रहने से लोग बाजार आने से भी कतराते हैं, इससे व्यवसायी को आर्थिक मंदी का स्थिति उत्पन होने की कगार पर आ जाती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला नहीं बना है और पानी निका...