पूर्णिया, जून 26 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थानाक्षेत्र के रूपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 12 के हटिया टोला निवासी पिंटू मंडल का 13 वर्षीय पुत्र मंगल कुमार मंडल की जामुन पेड़ से गिरने पर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने शिलानाथ रुपौली जाता था। बुधवार को भी कोचिंग से पढ़ कर लगभग 7 बजे घर वापस लौटने के दौरान रास्ते में जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ से गिरने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...