मिर्जापुर, जुलाई 23 -- हलिया। थाना क्षेत्र के मतवार गांव के भैंसहवा टोला निवासी महेंद्र का दस वर्षीय पुत्र कन्हैया जामुन के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार को कन्हैया प्राथमिक विद्यालय मतवार में पढ़ने गया था। दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ घर वापस लौट रहा था। बीच रास्ते में जामुन के पेड़ पर चढ़ गया। जामुन के पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन जख्मी बालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...