पडरौना, जून 29 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाना क्षेत्र के बेलवा रामजस गायत्रीपुरम में शनिवार की दोपहर में पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा युवक डाली टूटने से जमीन पर गिर गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। कसया थाना क्षेत्र के गायत्री पुरम बेलवा रामजस निवासी रईश अंसारी का 18 वर्षीय बेटा सरफराज अंसारी दोपहर 12 बजे के बाद घर के बगल में स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़कर बच्चों के लिए जामुन तोड़ रहा था। जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ की एक डाली पर उसके चढ़ते ही टूट गई, जिससे वह डाली सहित जमीन पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवरीनों उसे सामुदायिकता स्वास्थ्य केंद्र कसया पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉ...