सीतापुर, सितम्बर 13 -- सिधौली, संवाददाता। अवैध रूप से काटे गए जामुन के दो पेड़ के खिलाफ वन दरोगा द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर सौप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बाड़ी बीट रेंज सिधौली वन दरोगा राम सेवक वर्मा ने तहरीर में बताया कि 11 सितंबर को बीट गश्त के दौरान सूचना मिली कि ग्राम जल्लाबाद में नंद किशोर, अमरनाथ पुत्रगण कल्लू की बाग में जामुन के दो पेड़ों का अवैध कटान हुआ है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचने पर बाग में दो वृक्ष अवैध रूप से जामुन के काटकर समस्त लकड़ी मौके से उठा ले गए हैं। जानकारी से पता चला कि उक्त पेड़ जल्लाबाद निवासी ठेकेदार कन्हैया के हाथों बेच कर कटवाया है। वन दरोगा ने बताया कि अभियुक्तों का यह कृत्य दंडनीय अपराध किया है। वन दरोगा ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है। पु...