नई दिल्ली, अगस्त 4 -- जामिया ने मुख स्वच्छता के महत्व पर कार्यक्रम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के दंत चिकित्सा संकाय ने भारतीय पीरियोडोंटोलॉजी सोसायटी के सहयोग से मुख स्वच्छता पर कार्यक्रम का आयोजन किया। पिंक गम्स पिंक हेल्थ विषय पर एक रील बनाने की प्रतियोगिता सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने मुख स्वच्छता के महत्व पर रोगियों की जागरूकता के लिए लघु वीडियो बनाकर, क्रिया और हास्य का उपयोग करके अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। दंत चिकित्सा संकाय के पीरियोडोंटोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. कीर्ति चावला ने "गुड ओरल हाइजीन प्रैक्टिस" विषय पर एक रेडियो वार्ता प्रस्तुत की। इस वार्ता का प्रसारण रेडियो जामिया द्वारा आम जनता तक जानकारी पहुंच...