नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- -राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा वाले कोर्स के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि आज है जबकि गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है। जामिया ने आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विश्वविद्यालय के पोर्टल: admission.jmi.ac.in पर आवेदन करने के लिए कहा है तो आईपीयू ने सीईटी के लिए अपने विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर आवेदन करने की जानकारी साझा की है। इस शैक्षणिक वर्ष से, जामिया ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और कौशल विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से 14 नए पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। जामिया न...