नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) को प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के अंतर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से 14.8 करोड़ का अनुदान प्राप्त हुआ है। इससे परिसर में ई-वाहनों के लिए एक अनुसंधान प्रयोगशाला और एक साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। यह पहल इलेक्ट्रिक वाहनों और साइबर सुरक्षा ईको सिस्टम के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की भारत की राष्ट्रीय नीति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं इलेक्ट्रिक वाहनों और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में स्वदेशी प्रतिभाओं को पोषित करके हमारे राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...