नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारत सरकार के तहत एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को 1.53 करोड़ रुपये का एक रिसर्च प्रोजेक्ट दिया है। इस प्रोजेक्ट में हाई परफॉर्मेंस कंक्रीट यूजिंग एडवांस्ड मेटीरियल्स इन्क्लुडिंग नैनो सीमेंट और नैनो एडिटिव्स पर रिसर्च शामिल है। यह प्रोजेक्ट डॉ.इबादुर रहमान और डॉ. एम. आमिर मजहर द्वारा किया जाएगा। डॉ.रहमान इस प्रोजेक्ट के प्रधान शोधकर्ता हैं, जिनके पास पहले से ही एडवांस्ड सीमेंट और कंक्रीट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कई पेटेंट हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य ऐसे इंडस्ट्री-रेडी समाधान तैयार करना है जिन्हें देशभर में बड़े पैमाने पर मूलभूत सुविधाओं के कामों में अपनाया जा सके। सिविल इंजीनियरिंग विभाग...