सहारनपुर, अप्रैल 29 -- सरसावा। समसपुर स्थित जामिया उम्मुल कुरा के छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होकर माता-पिता का नाम रोशन कर दिया। गांव समसपुर स्थित जामिया उम्मल कुरा में मुख्य अतिथि कारी मुकीम और माहदुल बनात अल इस्लामी मुजफ्फरनगर के प्रबंधक मौलाना मो.अकरम नदवी ने पास हुए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस मदरसे में बच्चों को मजहबी तालीम के अलावा दुनियावी तालीम भी दी जा रही है। मदरसे के प्रबंधक कारी मोहम्मद राशिद ने बताया कि हमारे यहां 20 विद्यार्थियों ने हाई स्कूल व 10 विद्यार्थियों ने 12वीं कीबोर्ड परीक्षा पास की है। मौलाना अब्बास मजाहिरी, मौलाना आकिल मजाहिरी, मौलाना तनवीर अहमद नदवी, कारी कादिर करीमी, मौलाना शाहज़ाद कासमी, मौलाना सुफियान कासमी, कारी नासिर, कारी परवेज़ अ...