दुमका, अप्रैल 9 -- जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को पोषण पखवाड़ा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विवेक किशोर एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रितु कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपस्थित सभी पोषण सखी एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को राष्ट्रीय पोषण माह के तहत शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें बच्चों, महिलाओं एवं किशोरी को कुपोषण मुक्त स्वास्थ्य प्रदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान बीडीओ ने सभी पोषण सखी एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन करना है। इस दौरान जीवन के पहले हजार दिवस का महत्व, लाभार्थी मोड्यूल को लोकप्रिय बनाना, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन एवं बच्चों के मोटापे को नियंत्रण करने की योज...