दुमका, अगस्त 2 -- जामा। लंबे समय से एक खपरैल मकान में चल रहे अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड किया है। मामला जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत के ऊपरबहाल पलाशबनी टोला की है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने जब गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत के ऊपरबहाल पलाशबनी टोला के चिंहित खपरैल के मकान पर पुलिस ने छापेमारी की तो अवैध तरीके सं संचालित हो रहे अवैध शराब फैक्ट्री को देख कर पुलिस भी चौंक गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 1530 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, सिंटेक्स टंकी में रखे 200 लीटर शराब बरामद किया है। साथ ही सिलेटी रंग का बुलेरो, ब्लू रंग का एक फैशन प्रो बाइक, काला रंग का एसपी साइन बाइक सहित 3 हजार प्लास्टिक का ढक्कन, शराब के बोतल में लगने वाला 2 बोरा तथा 19 बंडल स्टीकर जो विभिन्न ब्रांड के शराब का स्टीकर हैं शामिल है। थाना...