रामनगर, जुलाई 26 -- रामनगर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने सील किए जामा मस्जिद के परिसर स्थित मदरसे की सील खोल दी है। बीते दिनों प्रशासन की टीम ने प्रपत्र पूरे नहीं होने का हवाला देते हुए मदरसे को सील कर दिया है। मामले में जामा मस्जिद के प्रशासक शकील खान ने हाईकोर्ट में शरण ली व हाईकोर्ट ने मदरसे की सील खोलने के आदेश दिए। रामनगर तहसीलदार का प्रभार देख रहे कालाढूंगी तहसीलदार नरेन्द्र कुमार गहतोड़ी, शहर पटवारी राहुल आर्या, लेखपाल कैलाश चंदोला की टीम मौके पर पहुंची। शुक्रवार देर शाम प्रशासक शकील खान, शहर पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी, डॉ. जफर सैफी की मौजूदगी में मदरसे की सील को खोल दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...