दुमका, मई 28 -- जामा। मंगलवार को घोषित जैक मैट्रिक के परीक्षा में उच्च विद्यालय जामा के 87.23 फीसदी बच्चों ने सफलता पाई है। जिनमें से 77 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि द्वितीय श्रेणी में 196 बच्चों ने बाजी मारी है। वहीं तृतीय श्रेणी में 35 बच्चों को सफलता मिली है। उच्च विद्यालय जामा से टॉप टेन में जिन बच्चों ने जगह बनायी है उसमें करण यादव ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्हें 458 अंक मिले हैं। विशाल कुमार ने 91 प्रतिशत अंक यानी 455 अंक लाकर द्वितीय स्थान हासिल किया, 450 अंक यानी 90 प्रतिशत अंक लाकर दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान एवं 441 अंक के साथ विवेक महतो को चतुर्थ स्थान मिला है। 437 अंक के साथ विशाल कुमार को पांचवां, जबकि राखी कुमारी को 436 अंक मिला है। सपन कुमार मांझी को 434, विक्रम कुमार यादव...