प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 15 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के जामताली बाजार में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे एक युवक उर्मिला उमरवैश्य की किराना की दुकान पर सामान खरीदने पहुंचा। लगभग Rs.500 रुपये का सामान लिया। सामान लेने के बाद उसने 500 का नोट दिया। नोट नकली होने की आशंका में उसने दो अन्य लोगों को दिखाया। वे नोट नकली बताने लगे। यह देख युवक ने वहां से भागने की कोशिश की तो दुकानदारों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से 500 का एक और 200 रुपये के दो नकली नोट बरामद हुए। लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे जामताली चौकी हरिमोहन राजपूत ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी नगर कोतवाली के आजाद नगर टीबी अस्पताल के पीछे का रहने वाला यासीन है। पुलिस ने उर्मिला की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।...